उत्कृष्ट कार्य हेतु एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, स्वयं सेवक एवं संस्थाएं हुई सम्मानित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस एवं विवेकानंद पुरस्कार सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में विशेष योगदान के लिये कुल 60 संस्थाओं,कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 

बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/सेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने बहुत ही सम्यक तरीके से अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार के जो भी कार्य संपादित किये जायेंगे उनमें मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कठिन दौर से हम सब गुजरे हैं जो जल्द ही खत्म हो जाएगा और एक नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में हम सब सहभागी बनेंगे। 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सभी व्यक्ति समान होते हैं अपने कार्य से वह बड़ा बनाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जो सदस्य आज सम्मानित हो रहे हैं वह उनकी तपस्या की देन है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया।नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव ने विस्तार से कोविड काल में एनएसएस द्वारा की गयी सेवाओं को विस्तार से बताया। आइक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो.मानस पांडेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ उदयभान यादव ने किया। इस अवसर पर 10संस्थाओं, मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज, कुटीर पी जी कॉलेज चक्के,डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया कॉलेजफरीदुलहक मेमोरियल पी जी कालेज सबरहद, गुलाबी देवी पी जी कालेज सिद्दीकपुर, विश्वविद्यालय,परिसर जौनपुर सहित कुल 20 संस्थाएं,20 कार्यक्रम अधिकारी एवं 20स्वयंसेवक सहित चारों जनपदों के 60 विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित हुए।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रमेशमणि त्रिपाठी, डॉ तबरेज आलम, डॉ सादिक रिजवी, डॉ राज बहादुर यादव, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ शशिकांत यादव,डॉ अवधेश कुमार मौर्य, रघुनंदन यादव, धीर सिंह,सर्वेश यादव, डॉ विनय कुमार, डॉ कमलेश पाल, डॉ.अमरेंद्र सिंह सुमित, सत्यम, स्नेहा,सोनालिका,विशाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Related

news 7165797704251366850

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item