संगठन की मजबूती ब्लॉक स्तर पर होती है : राम मूरत यादव

 

जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को डायट स्थित कार्यालय में हुई। जिसमें मौजूद संगठन के सभी पदाधिकारियों के बीच 21 ब्लॉक में संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राम मूरत यादव ने कहा कि शिक्षक हितों के लिए संगठन हमेशा संघर्ष करता रहेगा । जौनपुर ही नहीं प्रदेश में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने में कभी कदम पीछे नहीं हटाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की जब मजबूती ब्लॉक स्तर पर होती है, तो प्रदेश सरकार भी उस संगठन की मांगों को मानने के लिए एक दिन विवश हो जाती है। ऐसे में जिले के सभी ब्लॉकों में नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा। लेकिन उसके पहले संगठन के लोगों की आम राय के चलते जनपद की सभी ब्लॉक इकाई को आज भंग कर दिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री संजय कुमार मिश्र ने कहा कि ब्लॉक की सभी इकाई भंग की जाती है। संगठन के संरक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा इस संगठन को एक मजबूती धार देने की जरूरत है । बैठक में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत पटेल, निरंजन यादव जिला कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी विजय श्रीवास्तव, बृजेश सिंह संयुक्त मंत्री, मछली शहर के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव, अशोक राव , राधेश्याम गौतम, राजेश गौतम, अजय कुमार पाल, सुनीता यादव, रंजना मनीषा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6316078359035532746

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item