साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में बदलापुर में बहा दिया विकास की गंगा: रमेश मिश्रा

जौनपुर। बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने गुरूवार को अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में कराये गये उपब्धियों को पत्रकारों के सामने गिनाया। रमेश मिश्रा ने कहा कि मैने अपने क्षेत्र में सड़क,नाली,पुल,पुलिया, रोडवेज, फायर स्टेशन और आईटीआई कालेज की स्थापना कराया। चहुमुखी कार्य कराकर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दिया। जबकि पूर्व के विधायक ने बदलापुर चौराहे को झण्डा फहराने के नाम पर कब्जा कर लिया। उस चौराहे पर अपने पूरे परिवार का नाम लिखवा दिया। 

विधायक बदलापुर ने अपने साढ़े चार वर्षो में किये कार्यो की एक पुस्तिका छपवाया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होने बताया कि मेरे कार्यकाल में करीब आठ अरब रूपये की लागत से कार्य हुए है। जिसमें एक अरब 7 करोड़ की लागत से आईटीआई कालेज,फायर स्टेशन,चार पुल,पम्प कैनाल, सड़को का उच्चीकरण और चौड़ी करण कराया गया। प्रमुख बाजारों में सीसी रोड  बनाया गया। बदलापुर अस्पताल में ऑक्सीन प्लांट लगाया गया है। दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल दिया गया हाईमाक्स लाइटे लगायी गयी है। आने वाले समय में जब कोई बदलापुर आयेगा तो उसे ग्रामीण नही बल्की शहर की अनुभूति होगी। 

इसके अलाव बिजली,पानी, आवास, शौचालय समेत अन्य विकास कार्य कराया गया है।  

Related

news 4830322380086164029

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item