सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित भव्य प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4.5 वर्ष पूर्ण होने तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया है। 

जिसका शुभारम्भ  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काट कर किया गया। प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत  राज्यमंत्री, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय द्वारा प्रदर्शनी में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किये गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाये, मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओ को नौकरी, एक्सप्रेसवे, मिशन रोजगार, सबका साथ सबका विकास, महिला सशक्तिकरण सबका विश्वास, कृषि आदि से सम्बंधित आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात राजमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को प्रदर्शनी में अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आम जन के लिये बहुत ही उपयोगी है। इस अवसर पर प्रतिनिधि राज्यमंत्री अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित रहे।

Related

news 3006592532124763962

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item