कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथ यात्रा को सफल बनाने की बनी रणनीति

 जौनपुर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा  की एक बैठक टीवी हॉस्पिटल रोड स्थित कार्यालय पर संरक्षक श्री छोटेलाल पटेल पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे महासभा के तत्वाधान में  25 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये गए रथ की अगुवाई प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद  बाल कुमार पटेल के द्वारा किया जा रहा है, जो सिद्धार्थनगर, महाराजगंज ,गोरखपुर ,कुशीनगर, देवरिया ,बलिया, चंदौली ,सोनभद्र, वाराणसी ,होते हुए  1 अक्टूबर को वाराणसी जौनपुर के सीमा में प्रातः 10:00 बजे प्रवेश करेगा । 

रथ के भव्य स्वागत सम्मान हेतु रणनीति बनाई गई जनपद के पदाधिकारियों, विकासखंड के पदाधिकारी, समाजसेवी और लोगों को जगह-जगह पर स्वागत सम्मान करने हेतु दायित्व दिया गया । उपरोक्त रथयात्रा के प्रभारी मान सिंह पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । ,यात्रा सिहोरी बीर, लगधरपुर, जयसिंहपुर ,शेखूपुर ,महगूपुर, गोपालापुर ,जमालपुर ,मड़ियाहूं, मेजा, जंगी रोड ,मिर्जापुर नहर, श्रीनेतगंज ,कुंवरपुर , उचेहरा, मुंगर्डीह सुजानगंज तिराह,चका ,जयापालपुर मलाथा,मधुपुर होते हुए रात्रि विश्राम नगौली सुजानगंज स्थित पूर्व प्रधान  कल्लू राम पटेल के यहां रुकेगी । दूसरे दिन प्रातः 8:00 हरिपुर, लोहिंदा, महाराजगंज ब्लॉक ,खुटहन ,तिसाउली, सराय मेहंदी, शाहगंज होते हुए आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगा। उपरोक्त जगहों पर स्वागत एवं नुक्कड़ सभाएं भी प्रस्तावित हैं। रथ यात्रा का समापन 13 नवंबर 2021 लखनऊ के रमाबाई पार्क में होगा । 

रथ यात्रा का उद्देश किसी भी पार्टी का समर्थन करना न होकर सामाजिक एकी करण, जातिगत जनगणना ,भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल का संग्रहालय दिल्ली में बनवाना आदि मुद्दे हैं । उक्त अवसर पर छोटेलाल पटेल जिला अध्यक्ष दीपक पटेल, शालिग्राम ,गंगा प्रसाद, अजय कुमार ,विकास कुमार, राज कुमार गुलाबचंद महेश कुमार विनय कुमार ,मनीष कुमार, अरविंद कुमार ,साहब लाल ,देव आनंद ,आदि उपस्थित रहे संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेष नारायण पटेल ने किया।

Related

news 5544879239468392396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item