घूस लेते खंड शिक्षा अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

 प्रतापगढ़।  सदर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी रमाशंकर को आज प्रयागराज की विजलेंस टीम ने रंगे हाथ 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। विजलेंस टीम ने यह गिरफ्तारी प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष व प्राथमिक विद्यालय बड़ा पुरवा के शिक्षक प्रभाकर सिंह की शिकायत पर किया है।

 प्रभाकर सिंह का आरोप लगाया कि  खंड शिक्षा अधिकारी रमाशंकर ने उनसे चयन वेतन मान पर अपनी रिपोर्ट लगाकर एरियर का भुगतान कराने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी । जिसपर उन्होंने प्रयागराज के विजलेंस टीम से संपर्क कर यह जानकारी दी । विजलेंस की टीम ने आज उनके आवास नगर के शुकुलपुर से उन्हें रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद विजलेंस टीम नगर कोतवाली ले गई जहां विधिक कार्यवाही की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में मीडिया से जब बात करने की कोशिश की तो उन्हे मीडियासे बात करने के लिए विजलेंस टीम ने रोक दिया। कैमरे से हटकर उन्होंने कहा की वह विद्यालय का भ्रमण कर घर पर पहुंचे थे की शिक्षक प्रभाकर सिंह का फोन आया तो उन्होंने कहा वह घर पर आ गए है। उन्होंने उन्हे साजिश करके फंसाया है। फिलहाल पुलिस उन्हे जेल भेजने की तयारी कर रही है। 

Related

news 5763424770246327034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item