मकानों का नक्शा पास के करने के लिए बनायी रणनीति

जौनपुर। मास्टर प्लान ने विभाग में लम्बित पड़े भवन निर्माण का नक्सा पास करने के लिए नई रणनीति तैयार की है। इस योजना के तहत भवन स्वामियों को स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से मानचित्र स्वीकृति के लिए एक माह की कार्य योजना तैयार किया गया है। 

 सिटी मजिस्ट्रेट ने विनियमित क्षेत्र कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक विनियमित क्षेत्र के लेखपाल व पंजीकृत इंजीनियर के साथ की गई। जिसमें मानचित्र स्वीकृति हेतु एक माह की कार्य योजना निर्धारित करते हुए स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा पुराने समस्त लंबित मानचित्र के स्वीकृति अथवा निरस्तीकरण की कार्रवाई यथाशीघ्र किए जाने की भी अपेक्षा की गई है। इसके अलावा विनिवेश क्षेत्र कार्यालय में पंजीकृत समस्त इंजीनियर को लाइसेंस निर्गत करते हुए जिलाधिकारी  की अपेक्षाओं पर कार्यालय की कार्यशैली को स्वच्छ एवं आवेदकों के हितों के अनुसार पारदर्शी बनाया जाए की अपेक्षा की गई है। कार्यक्रम में अवर अभियंता रोहन यादव, लेखपाल  सुरेश यादव लेखपाल, प्रभात यादव लेखपाल, संजीत लेखपाल, अरुण कुमार यादव ,आरएसी  आशीष त्रिपाठी, मोहम्मद अफाक उर्फ बबलू ,जावेद मुस्ताक, काशीनाथ विश्वकर्मा ,रमेश चंद गुप्ता, अजय कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह यादव ,रोहित कुमार यादव आदि अनेक लाइसेंसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रोहित कुमार यादव तथा पंकज कुमार यादव को कार्यालय में नया लाइसेंस भी निर्गत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी आरएसी विनियमित क्षेत्र द्वारा किया गया।

Related

JAUNPUR 1059893768808217343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item