प्रस्तावित भारत बंद के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी

 लखनऊ। उप्र खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में किसानों के प्रस्तावित भारत बंद के खिलाफ व्यापारी रविवार को सड़क पर उतरे और पैदल मार्च निकाला। परिवर्तन चौक से निकाले गए इस मार्च में व्यापारियों के हाथों में पुष्प और स्लोगन-सुझाव लिखी तख्तियां थीं।   

कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कारोबारियों ने कानूनों में कुछ संशोधन की मांग भी की। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में विभिन्न गल्ला मंडियों के आढ़ती, व्यापारी, मंडी के बाहर खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाले लोग रविवार को अपराह्न परिवर्तन चौक पर जुटे। इसमें आढ़ती व व्यापारी कृषि कानूनों का समर्थन करते दिखे। प्रदर्शन में गल्ला दाल मिलर्स, राइस मिलर्स, किराना व्यापारी, सब्जियों के कारोबारियों की मौजूदगी रही। कारोबारी कृषि उत्पादों से जुड़े कृषि बिलों का समर्थन करते हुए इसमें एक संशोधन की मांग रखी। इसके तहत मंडियो के अंदर मंडी शुल्क 0.25 प्रतिशत करने की बात कही। व्यापारियों ने परिवर्तन चौक में पहले कृषि कानूनों के समर्थन में नारेबाजी की और फिर फूल व तिरंगा लेकर सत्याग्रह पैदल मार्च निकाला। व्यापारियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को संबोधित कृषि कानूनों के पूर्णतया समर्थन में व सुझावों के दो अलग-अलग ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे।

Related

news 5522834216534764052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item