11 अक्टूबर से चलेगा पीएम - किसान समाधान अभियान

 जौनपुर : कृषि विभाग जिले में 11 से 13 अक्टूबर तक पीएम किसान समाधान दिवस आयोजित करेगा, शासन से पीएम किसान सम्मान निधि के संबंधित समस्याओं के समाधान ब्लॉक स्तर पर चलाने का निर्देश मिला है, इस दौरान समाधान दिवस पर मुख्य रूप से इनवेलिड आधार और आधार के अनुसार नाम सही कराने के साथ-साथ कृषि से संबंधित अन्य समस्याओं का भी निस्तारण कराया जाएगा।

       उप कृषि निदेशक जयप्रकाश ने बताया कि पीएम किसान समाधान दिवस के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिन किसानों का आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, वे 11 से 13 अक्टूबर के बीच कार्यालय अवधि में अपने विकासखंड के बीज गोदाम पर आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी के साथ पहुंचकर अपना डाटा सही करा सकते हैं, उन्होंने बताया कि जिन किसानों को योजना के तहत कम से कम एक किस्त प्राप्त हुई है किंतु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है तो ऐसे किसानों का विवरण संबंधित बैंकों से प्राप्त कर उनका शत-प्रतिशत सत्यापन कराकर डाटा दुरुस्त कराने का निर्देश दे दिए गए हैं, इसके लिए कृषि विभाग व अन्य विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी 3 दिन के लिए राजकीय बीज गोदामों पर तैनात किया गया है।
       अपर जिला कृषि अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने बताया कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाने के कारण काफी संख्या में ऐसे किसान जिनका आधार संख्या इनवेलिड है या आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुसार डेटाबेस में नाम फीड नहीं हुआ है उनकी सम्मान निधि का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा रोक दिया गया है, ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए पीएम किसान समाधान दिवस के रूप में तीन दिनी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने योजना से वंचित किसानों से अपील किया है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय बीज भण्डार पर आयोजित शिविर में अपने अभिलेखों के साथ पहुंचकर अपना डाटा सही कराएं,  ताकि उन्हें भी योजना से लाभान्वित कराया जा सके।

Related

news 8634110166115469183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item