141 जोड़ों की करवाई गई शादी

 

जौनपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद के 13 ब्लॉकों के 141 जोड़ों की शादी करवाई गई।

सुबह से ही प्रांगण में लोग आना शुरू हो गया था।दोपहर तक ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच शादी सम्पन्न करवायी गयी।शादी के बाद विभाग द्वारा सभी नवदम्पतियों को नाक की कील, बिछिया,पायल,बर्तन सेट,कपड़े आदि दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए तमाम योजना चला रही है।आज गरीबों की शिक्षा,स्वास्थ्य,तथा अन्य कल्याणकारी कार्य कर रही है।उन्होंने तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला मय पत्नी डॉ सुरम्या शुक्ला,सहित अन्य अधिकारियों ने दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी तथा संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी रमेश यादव ने किया। इस कार्यक्रम में बी. डी. ओ. शाहगंज अनुराग राय,सुनील कुमार सिंह,वीरभानु सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related

news 84853643091021343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item