जिले में 17 अक्टूबर को पहुंचेगी कोविड जागरूकता रथयात्रा

जौनपुर। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकली कोविड जागरूकता रथयात्रा रविवार 17 अक्टूबर को जनपद जौनपुर में पहुंचेगी।  
 लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा कोविड जागरूकता रथयात्रा का जनपद जौनपुर में स्वागत किया जायेगा। लायन्स क्लब अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता व संयोजक डा सी डी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना जागरूकता रथयात्रा 17 अक्टूबर को शहर मुख्यालय पर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को प्रातः नेहरू बालोउधान इन्टर कॉलेज कन्हईपुर वन विहार रोड में कोरोना जागरूकता संगोष्ठी के बाद रथयात्रा यहां से रवाना हो कर जनपद में लोगों को जागरूक करते हुए आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। 
वैष्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए दो अक्टूबर से प्रयागराज से शुरू यात्रा प्रदेश के 24 जनपदों में भ्रमण करेगी। यात्रा भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली, वाराणसी होते हुए रविवार को जौनपुर पहुंच रही हैं। जहां, भवनाथपुर, त्रिलोचन महादेव, महिमापुर, बाकराबाद कुटुलपूर मिसिरपुर, चकमिर्जा होते हुए शहर मुख्यालय पहुंचेगी। 
 अगले दिन जौनपुर जिला मुख्यालय नेहरु बालोउधान कन्हईपुर से चलकर हुसैनाबाद, बांस गोपालपुर, जगन्नाथपट्टी,  महंगूपुर, रामनगर, भगौतीपुर, प्रेमानगर  होते हुए आजमगढ जायेंगी। यात्रा का समापन 31 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा। जागरूकता रथ में लगें आडियो सिस्टम के माध्यम से लोगों को कहानी, नाटक व गीतों के माध्यम से तथा हैण्डविल, पोस्ट वितरित कर कोरोना से होने वाले नुकसान और बचाव की जानकारी दी जाएगी।

Related

news 1251142957979002851

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item