कोतवाली परिसर में जंग खा रही 4 लावारिश गाड़ियों के मिले वारिस

 जौनपुर।  पिछले कई वर्षों से केराकत कोतवाली परिसर में जंग खा रही लावारिश गाड़ियों में से चार गाड़ियों को पुलिस ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मौके पर रविवार को उनके वारिसों को ढूंढकर उन्हें सौंप दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई शासन के आदेश के क्रम में की है। 

 सौंपे गए सभी चार वाहन मोटर साईिकल है। जिनमें से एक बजाज प्लेटिना, एक पैशन प्रो, एक पैशन प्लस, और एक हीरो गलैमर है।बजाज प्लेटिना का वाहन स्वामी का नाम छोटेलाल प्रजापति है वह आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना अंतर्गत सुरहन गांव का रहने वाला है। जबकि पैशन प्रो का वाहन स्वामी चंदवक थाना क्षेत्र के मुर्खा गांव का शैलेश विश्वकर्मा है। इसके अलावा पैशन प्लस गाड़ी का मालिक बनारस जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के महुवरिया गांव का रामजनम पटेल और गलैमर गाड़ी का मालिक इसी जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के जरासी गांव का चित्रसेन है।

Related

news 3465197187102777199

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item