जौनपुर। रजिस्ट्री विभाग में 46 बैनामों की हुई जांच में करीब 54 लाख रुपये के स्टांप की चोरी पकड़ी गई है। यह मामला तब सामने आया, जब विभाग ने अप्रैल से लेकर सितंबर तक जिले भर में हुए बैनामों की जांच की। 316 बैनामों में से 270 सही मिला तो 46 में गड़बड़ी मिली। इन सभी मामलों में विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व में भी कई बैनामों में स्टांप चोरी पकड़ी जा चुकी है। 
 सदर तहसील में सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार सिंह ने 30 बैनामों की जांच की, जिसमें से 10 में 6.50 लाख की स्टांप चोरी, मछलीशहर में नवनीता सिंह ने 16 बैनामों की जांच में से 11 में 14.56 लाख की स्टांप चोरी, शाहगंज में एके सिंह ने 26 बैनामों की जांच में 12 में 8.81 लाख की स्टांप चोरी पाई गई। मड़ियाहूं तहसील में सब रजिस्ट्रार अजय कुमार ने 18 बैनामों की जांच की, इसमें से 12 में 5.58 लाख की स्टांप चोरी पाई। इसी तरह केराकत में सब रजिस्ट्रार डीके अग्रवाल ने 15 बैनामों की जांच में पांच में 9.13 लाख की स्टांप चोरी तो बदलापुर में सब रजिस्ट्रार पीके सिंह ने 10 बैनामों की जांच में से पांच में 19.65 लाख स्टांप चोरी पकड़ी है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item