59 केन्द्रो पर होगी UP PCS -2021 की प्रारंभिक परीक्षा

जौनपुर।  UP PCS -2021 की प्रारंभिक परीक्षा जिले में 24 अक्टूबर को होगी। इसके लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 27 हजार 744 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बैठक में तैयारियां की समीक्षा भी की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक व द्वितीय पाली में ढाई से साढ़े चार बजे तक होगी। 

59 परीक्षा केंद्रों में ज्यादातर केंद्र शहर और तहसीलों में हाइवे किनारे बनाए गए हैं, जिससे अभ्यर्थियों को पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। शासन स्तर से इसके लिए नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश को बनाया गया है। इसके अलावा कुल 59 केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। यह ब्लाक स्तरीय अधिकारी नामित किए गए हैं। 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, यह एसडीएम, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी हैं। 
तीन केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। परीक्षा के मद्देनजर शासन स्तर से एक दिन पहले ही संयुक्त सचिव आ जाएंगे, उनकी मानीटरिग में ही परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

Related

JAUNPUR 8040348424955854797

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item