उत्तर प्रदेश के 75000 लाभार्थियों को मिला मकान की चाभी

 जौनपुर।  आजादी के 75 वें वर्ष में आयोजित अमृत महोत्सव की श्रृखंला में मंगलवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के 75000 लाभार्थियों को वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से आवास का चाभी वितरित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि वर्चुअल संवाद के द्वारा चाभी वितरण का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद जौनपुर सहित जनपद के अन्य नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों पर डूडा विभाग जौनपुर एवं अधिशासी अधिकारियों के समन्वय से आयोजित हुआ। 

 उन्होंने बताया कि न0पा0प0 जौनपुर में 166, न0पा0प0 मुॅगराबादशाहपुर में 100, न0पा0प0 शाहगंज में 104, न0पं0 में 100, न0पं0 खेतासराय 103, न0पं0 मछलीशहर 103, न0पं0 बदलापुर 120, न0पं0 मड़ियाहॅू 103, न0पं0 जफराबाद 101 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सांकेतिक रूप में चाभी का वितरण किया गया। परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतिरिक्त पीएम स्वनिधि, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी, मुद्रा योजना, जनधन योजना, नमामि गंगे, अटल पेंशन योजना, उज्जवला, आयुष्मान भारत योजना पर प्रकाश डाला और प्रदेश सरकार इन योजनाओं में अर्जित 4.5 वर्ष की उपलब्यिं गिनाई। न0पा0प0 जौनपुर के टाउन हाल मैदान में आयोजित उपरोक्त वर्चुअल संवाद का उद्घाटन परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा के अतिरिक्त न0पा0प0 जौनपुर के ई0ओ0 संतोष कुमार मिश्रा, शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह, सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह, बृजनन्दन स्वरूप सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के जे0ई0, आवास के लाभार्थी एवं नगर पालिका कर्मी उपस्थित रहे।

Related

news 4016481537439162041

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item