प्रधानमंत्री ने किया बहुप्रतिक्षित मेडिकल कालेज का लोकार्पण

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर से एक साथ जौनपुर समेत 9 मेडिकल कॉलेजों का  वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वांचल में मेडिकल कॉलेज बन जाने से चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। नए डॉक्टर, नर्स तैयार होंगे। पूर्वांचल के लोगों को चिकित्सा के लिए अन्य जनपद में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मेडिकल हब बनने की राह पर है और मेडिकल कॉलेज से पढ़ लिखकर निकले छात्र निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करेंगे। 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री  के कुशल दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश में बहुआयामी विकास हो रहा है। मेडिकल कॉलेज बन जाने से उपरोक्त जनपदो के विभिन्न समस्याओं का समाधान होने के साथ लोगों को बेहतर चिकित्सा के अभाव और मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, जिसको भविष्य याद रखेगा और उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। 
 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कहा गया कि आज जनपद के लिए स्वर्णिम पल है। शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी और जनपद का मेडिकल कॉलेज स्वर्णिम इतिहास लिखेगा। 
 इस अवसर पर  मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश) डॉ महेंद्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण उपेंद्र तिवारी, . राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव,  सांसद सदर श्याम सिंह यादव,  सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी,  विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह, केराकत दिनेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 8852534458184423162

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item