जानिए कैसे गई दो लोगो की जान , पांच लोग हुए घायल

जौनपुर। रविवार को जिले में हुए अलग अलग सड़क हादसों में एक युवक समेत दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई और  पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 केराकत कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे किसी वाहन के धक्के से घायल होकर सड़क किनारे पड़े 35 वर्षीय युवक को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त न हो पाने के कारण शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। 
उधर, बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में दो बाइक में दोपहर टक्कर हो गई। सवार अमरनाथ कन्नौजिया  व रवींद्र यादव गांव भकड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा गया। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक हालत को देखते हुए अमरनाथ को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 
चंदवक क्षेत्र के पड़रछा गांव निवासी 50 वर्षीय मेवालाल व 24 वर्षीय पिटू रविवार की दोपहर नियार बाजार से बाइक से लौट रहे थे। बड़वा गांव के पास असंतुलित होकर बाइक सहित गिरने से मेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक चला रहे पिटू को मामूली चोटें आईं। आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया। डाक्टरों ने मेवाराम को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पिटू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
शाहगंज इलाके के बड़ागांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सूर्यभान निवासी गैरवाह थाना सरपतहां घायल हो गए। वहीं नगर में अयोध्या मार्ग दादर पुल के पास अनियंत्रित होकर बाइक लेकर गिरने से आसिफ निवासी सेंट थामस रोड गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Related

BURNING NEWS 7686848039474034232

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item