जनता के सच्चे सेवक थे डा. रामकृष्ण उपाध्याय

 जौनपुर : भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक डा.रामकृष्ण उपाध्याय तथा उनकी पत्नी सरस्वती उपाध्याय की 13 वीं पुण्यतिथि रविवार को बीएसएमबी जूनियर हाईस्कूल कजगांव में मनाई गई। इस दौरान छात्रों में स्कूल बैग, पेंसिल बाक्स, कलर व फल का वितरण किया गया। 

वक्ताओं ने कहा कि डा.रामकृष्ण उपाध्याय जनता के सच्चे सेवक थे। इस दौरान पूर्व विधायक के पौत्र विकेक उपाध्याय ने कहा कि डा.रामकृष्ण उपाध्याय ने चिकित्सकीय क्षेत्र में एक मिसाल कायम किया। उनके द्वारा गरीब-मजलूमों का मुफ्त आंख का आपरेशन किया जाता था। हमेशा जनता की सेवा में लगे रहे। जिसका परिणाम है कि जनता ने उन्हें कई बार ब्लाक प्रमुख व विधायक चुना। आज भी क्षेत्र में उनका नाम लोग बड़े ही सम्मान से लेते हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य संतोषी राय ने कहा कि डा.रामकृष्ण ने जनप्रतिनिधि रहते हुए क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया। जिसका परिणाम यह है कि आज भी जनता उनको याद करती है। उन्होंने कठिन परिश्रम कर चिकित्सकीय व राजनीति क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया। वे आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस मौके पर प्रबंधक चंद्रा मिश्रा, संतोष मिश्रा उर्फ सुग्गू, संदीप कुमार सिंह, पवन सिंह, दिनेश मौर्य, दिनेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Related

news 7622398632591112334

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item