वकील की हत्या से अधिवक्ताओ में उबाल , हुआ जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। शाहजहांपुर न्यायालय में हुई अधिवक्ता की हत्या के विरोध में  बार काउंसिल के आह्वान पर कलेक्ट्रेट में वकीलों ने कार्य नहीं किया। मृत भूपेंद्र सिंह के परिवार को पचास लाख रुपये की सहायता और आश्रित को नौकरी की मांग की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन सक्षम अधिकारी को सौंपा गया। 

 इसी क्रम में शाहगंज तहसील बार एसोसिएशन की बैठक बार संघ के अध्यक्ष राजमणि यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शाहजहांपुर न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता की गोली मारकर की गई हत्या की कड़े शब्दों में निदा करते हुए हत्याकांड के आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन तहसीलदार राम सुधार को दिया गया। मुकेश शुक्ल, दिनेश शुक्ला, छोटे लाल निडर, ज्ञान प्रकाश पांडेय, राजेश पांडेय, महेंद्र शंकर पांडेय, विनोद यादव, रितेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। अधिवक्ता समिति शाहगंज के अध्यक्ष स्कंद कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की गई। महामंत्री पुष्पकांत यादव, शारिक खान, रामचन्द्र, राजीव सिंह, लालचंद गौतम आदि अधिवक्ता रहे।

Related

news 4285162948068496074

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item