छात्रों ने रिजल्ट को लेकर मुख्य गेट पर तालाबंदी कर किया धरना-प्रदर्शन

 

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को परिसर रज्जू भैया संस्थान समेत विभिन्न संकायों के छात्रों ने रिजल्ट को लेकर मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। परिणाम को तत्काल सुधार करने की मांग की। 

इस दौरान विश्वविद्यालय में आने जाने-वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर आए दिन विद्यार्थी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तो विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रज्जू भैया संस्थान एवं विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट पर तालाबंदी करके धरना-प्रदर्शन हंगामा करने लगे, जिससे आने जाने वाले कर्मचारियों, अभिभावकों को छात्रों ने मेन गेट से वापस कर दिया। कुछ देर के लिए जो जहां था वहीं ठहर गया। प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। छात्रों की मांग थी कि जारी रिजल्ट में काफी खामियां है, जिसे शीघ्र सुधार किया जाय। ऐसा नहीं करने पर धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गई। छात्रों ने प्रशासनिक भवन मुख्य गेट व अन्य गेटों पर तालाबंदी कर दिया। हंगामा करने की सूचना जब चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता को हुई तो वह मयफ़ोर्स मौके पर पहुंच गए। साथ ही चीफ प्राक्टर प्रोफेसर संतोष कुमार, डाक्टर अवध बिहारी सिंह समेत कई जिम्मेदार भी आ गए। छात्रों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया गया। छात्रों को आश्वासन दिया गया कि रिजल्ट के बारे में अधिकारियों से बात करके जो भी खामियां होंगी उसे दूर किया जाएगा। छात्र कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे, लेकिन बातचीत नहीं बन पाई।

Related

news 6954839736436071479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item