पुरानी पेंशन बहाली एवम निजीकरण के विरोध में अटेवा को मिला कई संगठनो का समर्थन

जौनपुर। नई पेंशन योजना और निजीकरण के विरोथ में 22 अक्टूबर को होने वाली पदयात्रा में कई कर्मचारी संगठन शामिल होंगे । विभिन्न विभागों के कर्मचारी संघों ने अपना समर्थन पत्र अटेवा के पदाधिकारियों को देकर पदयात्रा में शामिल होने की सहमति भी दे दी है ,अटेवा के पदाधिकारी पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कर्मचारी संघों से संपर्क साधने में जुटे हैं। ऑल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के पदाधिकारियों ने जिले के शिक्षक कर्मचारी व विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी से संपर्क किये।इसमें अटेवा के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह और महामंत्री संदीप चौधरी ने जनपद जौनपुर के सभी कर्मचारी अधिकारी और शिक्षक संगठनों से 22 अक्टूबर को होने वाली पदयात्रा और 21 नवंबर को होने वाली पेंशन शंखनाद रैली के लिए समर्थन मांगा। इसके बाद अटेवा की पदयात्रा के लिए लोक निर्माण विभाग ,संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन , उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ, यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन, नलकूप विभाग, सिंचाई विभाग, आबकारी विभाग के संगठन ने समर्थन पत्र सौंपा है। सभी ने कर्मचारियों से पदयात्रा और रैली में भाग लेने का आवाहन किया। कार्यक्रम प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने बताया कि अटेवा देश व प्रदेश में लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहा है इस आंदोलन में शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी के संगठन शामिल रहे हैं । 22 अक्टूबर की पदयात्रा के लिए पीडब्ल्यूडी सहित कई अन्य विभागों के संगठनों ने समर्थन पत्र दिया है। अटेवा के सभी पदाधिकारी लगातार कर्मचारी से संपर्क कर रहे हैं अब कर्मचारी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

 सम्पर्क अभियान में जिला जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव , जिला संगठन मंत्री संदीप यादव , जिला कोषाध्यक्ष टी एन यादव, सदस्य जिला कार्यकारिणी जगदीश यादव सहित तमाम साथी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 7068569254000254257

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item