छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में किया जमकर हंगामा

 

जौनपुर।  अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बुधवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया। इस दौरान कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि एससी-एसटी छात्रों की जब तक स्कालरशिप नहीं आ जाती, तब तक दाखिला फीस जमा करने की छूट मिले। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिसंबर तक शुल्क जमा करने से राहत दी है। 

 कैंपस में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रम के विभिन्न ब्रांचों से एससी-एसटी के सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि पहले जो उन्हें स्कालरशिप आ जाने तक शिक्षण शुल्क जमा करने की छूट थी उसे जारी रखा जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार शिक्षण शुल्क पहले जमा करने के लिए छात्रों पर दबाव बना रहा था। इससे नाराज छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

Related

news 5447373281254028273

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item