साइबर अपराधियों ने एक ग्राम प्रधान को बनाया अपना निशाना, हजारो रूपये ठगा

 जौनपुर। साइबर अपराधियों ने एक ग्राम प्रधान को अपना निशाना बनाते हुए साढ़े 11 हजार रूपये का चुना लगा दिया। ठगी का शिकार हुए प्रधान ने थाने में रपट दर्ज कराई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ठगो को पकड़ने का प्रयास कर रही है। 

जमुहर गांव के प्रधान नरेंद्र कुमार यादव के मोबाइल फोन पर शुक्रवार को दोपहर बाद एक मैसेज आया। इसके बाद अपरिचित नंबर से काल कर कहा कि उनका मोबाइल फोन नंबर बंद किया जा रहा है। उसे चालू करने के लिए कुछ कागजात की फोटो खींचकर भेजिए और 10 रुपये से रिचार्ज कीजिए। रिचार्ज करने के बाद ओटीपी आएगी। जालसाज ने तुरंत काल कर ओटीपी नंबर पूछ लिया। इसके कुछ ही देर बाद प्रधान के एक बैंक खाते से 11,000 और दूसरे से 500 रुपये उड़ा लिए। रुपये निकलने का मैसेज आने पर ग्राम प्रधान को ठगी का शिकार होने का आभास हुआ। उन्होंने तत्काल बैंक पहुंचकर खाते से भुगतान की प्रक्रिया बंद कराई। शनिवार को घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है। छानबीन करने के साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 1488538541591291052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item