टीडी कालेज के दो शिक्षक गुटों में हुई मारपीट, जानिए क्या था झगडे की जड़

लाइन बाजार थाने के सामने जुटे टीडी कालेज के शिक्षक 
 
जौनपुर। टीडी पीजी कालेज में अभी तक दो छात्र गुटों में मारपीट व तनातनी की खबरे आती थी। लेकिन बुधवार को पूर्वाचंल के इस प्रतिष्ठित कालेज के दो शिक्षक गुट ही आपस में मामूली बात को लेकर भिड़ गये। दोनो पक्षो की बीच जमकर जुतम पैजार हुआ। दोनो पक्ष थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया । मामला थाने पहुंचा तो कालेज के करीब एक दर्जन शिक्षक दोनो पक्षो को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन नतीजा सिफर निकला। करीब एक घंटे बाद दो पक्षों को थानाध्यक्ष अपने साथ सीओ सिटी के पास ले गये।  

मिली जानकारी के अनुसार 28 अक्टुबर को लखनऊ में आयोजित धरना प्रर्दशन में शिक्षको को जाने के लिए टीडीपीजी कालेज शिक्षक संघ प्रत्येक शिक्षको से पांच सौ रूपये चंदा एकत्रीत किया था। इस पैसे से वाहनों की व्यवस्था होना था। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा दो मांगे मान लेने के बाद धरना प्रर्दशन स्थगित कर दिया गया। इस बात को लेकर कुछ शिक्षक चंदे में दिए गए रुपये वापस मांगने लगे। इसे लेकर मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। लाइन बाजार पुलिस ने दोनों शिक्षकों को थाने पर बुला लिया। मामले को हल न होता देख पुलिस ने दोनों शिक्षकों को डिप्टी एसपी के सामने पेश किया। फिलहाल दोनों शिक्षक अपने-अपने ग्रुप के साथ डिप्टी एसपी जितेंद्र दुबे के सामने पहुंचकर दलील दिए, फिर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इस बाबत सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने मीडिया को बताया कि चंदा को लेकर विवाद का मामला सामने आया था। जिसको शिक्षकों ने ही आपस में बैठकर सुलझा लिया।

Related

news 4840738215633927853

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item