बच्चे ही देश के भविष्य हैं:प्रो.निर्मला एस. मौर्य

 जौनपुर। शनिवार को कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला अध्ययन केंद्र, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र- प्राथमिक विद्यालय जंगीपुरकला, करंजाकला, जौनपुर में आंगनबाड़ी के बच्चों को कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य के द्वारा,कॉपी, कलम,पेंसिल, किताब, शैक्षिक उपकरण, खेलकूद के सामान एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। मैं स्वयं इन बच्चों के बीच बराबर आती रहूंगी और इनके पूर्ण विकास के लिए विश्वविद्यालय एवं मेरे द्वारा जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा। इस अवसर इंजीनियर अभिषेक कुमार मौर्य, श्रीमती खुशबू, पाखी पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधिका यादव, सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, शिक्षामित्र सरिता सिंह,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती किरण एवं संगीता, डॉ. विनय कुमार वर्मा, डॉ.शशिकांत यादव, सत्यम सुंदरम, राम प्रसाद यादव ओमप्रकाश, सुनील कुमार, विजय प्रताप यादव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. राकेश कुमार यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका राधिका यादव ने किया।

Related

news 4532816415029228296

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item