सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले सीडीओ , आंदोलन दोबारा शुरू करने की चेतावनी

जौनपुर। सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के लिए सीडीओ अनुपम शुक्ल ने गुरुवार की सुबह दस बजे का समय दिया था। तय समय पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे, दोपहर ढाई बजे तक इंतजार के बाद भी सीडीओ के न मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन दोबारा शुरू करने की चेतावनी दी। सफाई कर्मचारी आनलाइन साफ्टवेयर में उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर मंगलवार व बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्था को बदलने की मांग की। 

 उत्तर प्रदेश राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने कहा कि बदली व्यवस्था के तहत उपस्थित दर्ज कराने में कर्मचारी असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के मिलने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था, लेकिन वे नहीं मिले। ऐसे में अब हमें मजबूरी में दोबारा आंदोलन को बाध्य होना होगा। संगठन के मंत्री शिव कुमार यादव ने कहा कि घंटों इंतजार के बाद भी सीडीओ की ओर से समय नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से दोबारा कलेक्ट्रेट परिसर में धरना शुरू किया जाएगा।

Related

news 6644424608525638155

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item