थाने के मंदिर में हुई प्रेमी युगल की शादी

जौनपुर। जिले की पुलिस ने नवरात्रि के अखिरी दिन अनोखी पहल करते हुए एक प्रेमी जोड़े को सात जन्मो के लिए परिणय सूत्र में बांध दिया। पुलिस के इस पहल से जहां दो परिवारों का सिरदर्द समाप्त हुआ वही प्रेमी युगल की मांगी मुराद पूरी हुई। 

सरपतहां थाना क्षेत्र के पलिया गांव की एक युवती व इसी थाना क्षेत्र के करीमपुर बिंद गांव के निवासी यशवंत कुमार के बीच करीब तीन वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर दोनो परिवारो में तकरार बढ़ गया। प्रेमी प्रेमिका के परिवार के लोग इस रिश्ते के लिए राजी नही थे। जिसके कारण दोनो परिवारो के बीच तकरार बढ़ रहा था। उधर प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के साथ जीने मरने को तैयार थे। यह मामला थाने पहुंचा तो थानेदार ने मामले की नाजकत को देखते हुए क्षेत्र के कुछ संभ्रांत लोगों से बात कर दोनों पक्षों को राजी कर एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खिलाकर श्री बजरंगबली मंदिर के समक्ष जयमाल पहनाकर शादी करा दी गई। इस दौरान दोनों प्रेमी युगल जोड़ों ने स्थानीय थाने पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती विद्या तिवारी के प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी एवं दोनों परिवार परिजनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया दोनों प्रेमी जोड़े बालिक है और दोनों एक साथ शादी करने की बात कर रहे थे और दोनों परिजनों के सहमति से दोनों पक्ष और कुछ संभ्रांत लोगों के बीच शादी कर अपने अपने घर चले गए।

Related

news 1883410507199673653

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item