प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती

 जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में व चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में नैतिक शिक्षा का बोध होता है साथ ही विद्यालय के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ती है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आर्यन प्रजापति ने गांधी जी के चरित्र को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा कक्षा 5 की छात्रा रागिनी गौतम ने गांधी जी के बंदर के चरित्र को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया वही खुशी सरोज व लक्ष्मी प्रजापति ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर रीनू मौर्या, आशा देवी, सुषमा यादव, राजकुमारी देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5800810569484225188

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item