श्री दुर्गापूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न , जानिए किस समितियो मिला पुरस्कार

जौनपुर। श्री दुर्गापूजा महासमिति का वर्ष 2019 का 41वां पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को शिया इंटर कालेज में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय विधि विभाग के पूर्व डीन डा. पीसी विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक इंद्रभान सिंह रहे।

 अतिथियों ने विभिन्न श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार पाने वाली समितियों के अध्यक्षों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रामीणांचल की पूजन समितियों में न्यू गीतांजली दुर्गापूजा समिति नौपेड़वा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी क्रम में नगर में पूजन व पंडाल व्यवस्था में नवयुग संस्था गोसाई रामलीला मैदान उर्दू बाजार को प्रथम, दैनिक मार्ग सजावट में मां अष्टभुजी संस्था कन्हईपुर को प्रथम, शोभायात्रा के दौरान झांकी के भव्य प्रदर्शन में भाग्योदय संस्था खालिसपुर को प्रथम, भव्य व विराट मां दुर्गा की शोभायात्रा में गीतांजलि संस्था को प्रथम पुरस्कार दिया गया। 
सुनीता को किया सम्मानित डोभी के ग्राम कसिली निवासी सुनीता देवी के कूड़ेदान में फेंकी गई एक वर्ष पूर्व बच्ची को गोद लिया था, जो अब एक वर्ष की हो चुकी है। जिसका नाम दुर्गा रखते हुए उसका लालन पालन कर रही हैं। महासमिति ने सुनीता देवी को दुर्गा के लालन-पालन के लिए 25 हजार रुपये की धनराशि व सम्मान पत्र दिया।
 समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद कुमार जायसवाल, शोभनाथ आर्या, चंद्र प्रताप सोनी, विध्याचल सिंह, अतुल गोपाल मिश्र, संतोष सिंह, निखिलेश सिंह, अध्यक्ष विजय सिंह बागी रहे। पंडित रजनीकांत द्विवेदी, नरेंद्र प्रताप सिंह, लालजी यादव, समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, आशीष गुप्त, विशिष्ट सदस्य शशांक सिंह, मोती लाल यादव, डा. अमरनाथ पांडेय आदि ने आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव की बधाई दी। स्वागत उपाध्यक्ष मनीष देव व आभार महासचिव अनिल साहू ने व्यक्त किया। 
कार्यक्रम का संचालन अनिल अस्थाना ने किया। 

Related

news 7305100946546523647

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item