अस्पताल से लौटते ही मरीज की मौत , मोहल्ले वासियो ने किया हंगामा

जौनपुर।  नगर कोतवाली क्षेत्र के शकरमंडी में रविवार की रात निजी चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद युवती की मौत हो गई। आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने क्लीनिक का घेराव कर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के पहुंचकर समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो गया। शकरमंडी में पुलिस चौकी के पीछे रहने वाली 18 वर्षीय सीमा पुत्री स्व. सुरेश कुमार सर्दी-जुकाम व बुखार से ग्रस्त थी। पास के ही एक डाक्टर की क्लीनिक पर वह दिखाने गई थी। आरोप है कि चिकित्सक ने उपचार के नाम पर उसे कई इंजेक्शन लगा दिया। क्लीनिक से घर लौटने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर बाद घर पर ही उसकी मौत हो गई। पता चलते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित मोहल्लावासी रात करीब 11  बजे चिकित्सक के घर व क्लीनिक का घेराव कर हंगामा करने लगे। 

 मौके की नजाकत देखते हुए चिकित्सक व उनके परिजनों ने घर का चैनल गेट बंद कर पुलिस को सूचना दी। शकरमंडी पुलिस चौकी प्रभारी अवध नाथ यादव की अनुपस्थिति में भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि उक्त चिकित्सक के गलत इलाज करने से पहले भी कुछ मरीजों की जान जा चुकी है। चौकी प्रभारी के समझाने-बुझाने पर लोग शांत होकर चले गए। 

Related

news 8371223057824383296

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item