गोकुल धाम में दुर्गाष्टमी पर अहिप ने किया दुर्गा चालीसा

 जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की अनुसांगिक शाखा ओजस्वनि परिषद ने नव दुर्गा अष्टमी को दुर्गा चालीसा का पाठ किया। यह आयोजन बाल संस्था गोकुल धाम सोसाइटी सिटी स्टेशन के पण्डाल में हुआ जहां तरूण शुक्ल प्रांतीय महामंत्री काशी प्रान्त अन्तर्राष्ट्रीय हिन्ूद परिषद की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नारी में मां भगवती का साक्षात्कार किया जाता है। वह अबला नहीं, बल्कि सबला एवं शक्ति स्वरूपा है। माता दुर्गा के नव रूप को अलग शक्ति के रूप में नौ रात्रि में पूजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि शक्ति स्वरूपा भगवती अपना आशीर्वाद व साहस भरा संदेश देती हैं कि तू मेरे सभी रूपों को अपने में निहित रख लक्ष्मी, दुर्गा आदि बनकर जहां वात्सल्य है, वहीं दुष्टों के मर्दन हेतु तत्त्पर रहना ही अपना कर्तव्य समझो। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष, रमेश मिश्र जिला उपाध्यक्ष अहिप, रश्मि श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष ओजस्वनि परिषद, स्वाति श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, ममता जायसवाल, सोनी, नेहा, संजू, रोली श्रीवास्तव, अलका सिंह, दिलीप सिंह, विनय सिंह, आशीष सिंह सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

Related

news 6724961094260135078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item