स्टेट जूनियर बालक कबड्डी में बुलंदशहर की टीम बनी चैंपियन

जौनपुर। धर्मा देवी महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ओपन स्टेट जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप मैं बुलंदशहर की टीम ने 40-25 से गौतमबुध नगर को हरा कर चैंपियन बनी सेमीफाइनल में बुलंदशहर ने वाराणसी को 33-29 से तथा गौतम बुध नगर ने 40-25 अंको से शामली को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। प्रतियोगिता में समापन समारोह के मुख्य अतिथि संतोष पांडे पूर्व विधायक तथा ओम प्रकाश बाबा दुबे पूर्व विधायक बदलापुर तथा जंगीपुर गाजीपुर के विधायक वीरेंद्र यादव रहे। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में  विपिन कुमार गुप्ता असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अंबेडकरनगर रहे। अतिथियों ने विजेता विजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी मेडल तथा पुरस्कार प्रदान किए। आयोजन समिति के अध्यक्ष लकी यादव विधायक मल्हनी तथा जिला सचिव कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर रवि चंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों तथा अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जूनियर वर्ग के बालक नेशनल प्रतियोगिता में लगातार कई वर्षों से उपविजेता रहते हैं। अंपायर के रूप में वीरेंद्र पाल हुबला टीटील सुरेश सिंह राकेश कुमार यादव सुरेश कुमार यादव जय शंकर पांडे संदीप कुमार राहुल तोमर आदि लोग रहे। चयनकर्ता के रूप में सत्येंद्र सिंह संयुक्त सचिव के साथ किरण पाल सिंह एशियाड स्वर्ण पदक विजेता तथा मोहम्मद शमीम जिला क्रीड़ा अधिकारी अमेठी उपस्थित रहे।

Related

news 277047864036509232

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item