हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर एकता सप्ताह का हुआ आगाज

जौनपुर। हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व ) का जन्म अरबी महीने के रबीउल अव्वल महीने में मक्के (सऊदी अरब ) में हुआ था। सुन्नी मुसलमान 12 रबीउल अव्वल जबकि शिया मुसलमान 17 रबीउल अव्वल को जन्म दिवस मनाते हैं। तारीख के इस मतभेद को ईरान की इस्लामी क्रान्ति के संस्थापक इमाम खुमैनी रिजवान उल्लाह अलैह ने 12 से 17 रबीउल के सप्ताह को हफ्त-ए-वहदत (एकता सप्ताह) का नाम देकर शिया सुन्नी एकता को मजबूत आधार प्रदान किया। पूरी दुनिया में 12 से 17 रबीउल अव्वल के सप्ताह को हफ्त-ए-वहदत के तौर पर मनाया जाता है जिसमें मिलादुन्नबी (स.अ.व) व गोष्ठी जुलूस जलसे का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इमाम खुमैनी के स्थापित किए गए हफ्त-ए-वहदत पर सारी दुनिया की तरह जौनपुर में भी विभिन्न समाजिक धार्मिक संगठन हफ्त-ए-वहदत का आयोजन विगत वर्षों तक करते आए हैं। इसी क्रम में कोविड-19 का पालन करते हुए 12 रबीउल अव्वल को हफ्त-ए-वहदत की शुरुआत शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के कर्यालय मोहल्ला मखदूम शाह अढ़हन चहारसू पर तेलावते कुराने मजीद से असलम नकवी ने किया। गोष्ठी की अध्यक्षता शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसाएटी के मुख्य संरक्षक हाजी इंजीनियर हैदर खाँ रन्नवी ने किया। उन्होंने कहा कि हफ्त-ए-वहदत का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए। 12 से 17 रबीउल अव्वल के हफ्त-ए-वहदत (यूनिटी वीक) में मुसलमानों को पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद की विलादत (जन्मदिवस) पर आपस में मिल-बैठकर इस्लामी एकता को मजबूत करना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में पूरी दुनिया में अमनो-शान्ति के लिए दुआ की गई। अपने देश भारत की खुशहाली, सुख व शान्ति की दुआ की गई। कोरोना महामारी के पूरे विश्व से पूरी तरह से समाप्त होने की दुआ की गई। 

शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसाएटी के प्रबन्धक समाजसेवी शेख अली मंजर डेजी ने सभी आगन्तुकों का शुक्रिया अदा किया और ईदे मिलादुन्नबी (स.अ.व) की मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज हसन, एएम डेजी, हसीन अहमद, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, सत्यम यादव, जकरिया, गोरखनाथ विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Related

news 8555011614065244690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item