ओजस्वनी परिषद व राष्ट्रीय बजदंग दल ने किया शस्त्र पूजन

 

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की अनुसांगिक शाखा ओजस्वनी परिषद ने नवदुर्गा अष्टमी बाल संस्था गोकुल धाम सोसाइटी सिटी रेलवे स्टेशन के पण्डाल में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया। यह आयोजन ओजस्वनी परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेतृत्व में किया। इस मौके पर शस्त्र पूजन करके मां भगवती को अर्पण कर उनसे प्रार्थना की गयी कि शास्त्र की सुरक्षा के लिये शस्त्र पूजन दुर्गा पूजा पंडाल में किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओजस्वनी रश्मि श्रीवास्तव ने बहनों और मातृ संगठन को संदेश देते हुए कहा कि हम स्त्रियां जहां बहन, बेटी, मां, दादी, सास, ननद बनकर अपने परिवार की सेवा करने में गुरेज नहीं रखते, उसी प्रकार हमें अपने सनातन धर्म के सुरक्षा हेतु सत्र शस्त्र को भी अपना एक अंग मानकर धारण करना चाहिये। यह शस्त्र जिससे चण्डाल प्रकृति के शत्रु का विनाश करने के लिए सदैव हमें तैयार रहना होगा। हम अपनी बहन-बेटियों को बताना चाहेंगे कि अपने अस्मिता सहित भारत माता के अस्मिता की सुरक्षा करने के लिए हमको सदा तैयार रहना चाहिये। हम अब गर्व से कह सकते हैं कि नारी अबला नहीं, बल्कि सबला है। नारी का एक रूप यदि लक्ष्मी और पत्नी/गृहिणी का है तो उसका अंतिम स्वरूप चण्डी का भी होता है। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष, रमेश मिश्र जिला उपाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश तिवारी महामंत्री अहिप, रश्मि श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष ओजस्वनी परिषद, स्वाति श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, ममता जायसवाल, सोनी, नेहा, संजू, रोली श्रीवास्तव, अलका सिंह, दिलीप जायसवाल, विनय सिंह, आशीष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8445566243040147935

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item