कार्य में लापरवाही बरते में दो स्वास्थ्य कर्मचारियों का सीएमओ ने रोका एक माह का वेतन

जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर जमीन/महगूपुर चौकियाधाम का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सी०एच०ओ० सुनचना मौर्या द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था उस समय तक 10 लोगों का टीकाकरण हो चुका था। 

निरीक्षण के समय फर्मासिस्ट प्रशांत कुमार तथा स्वीपर राहुल उपस्थित पाये गये। डा० रत्नेश कुमार मानसिक रोग के प्रशिक्षण के लिये वाराणसी में है। वार्ड ब्वॉय अमन मौर्या दो दिन से (27 एवं 28) अनपुस्थित चल रहे है अनुपस्थित के संबंध में अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें। महगूपुर चौकियाधाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं थी उस समय तक तीन बच्चों का टीकाकरण किया गया था किन्तु एक भी गर्भवती महिला का टीकाकरण नहीं किया गया था जबकि आज का लक्ष्य 35 बच्चों तथा 10 गर्भवती महिला का टीकाकारण किया जाना था। माह सितंबर में ए०एन०एम० श्रीमती रंजना द्वारा एक भी टीकाकरण सत्र का आयोजन नहीं किया गया था उक्त लापरवाही को देखते हुये वार्ड ब्वॉय अमन मौर्या, ए०एन०एम० रजना का वेतन माह अक्टूबर का बाधित किया गया तथा निर्देशित किया गया कि उक्त टीकाकरणों में सुधार कर नियंत्रक प्राधिकारी/समुचित प्रधिकारी के माध्यम से अपना-अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें तभी वेतन आहरण पर विचार किया जायेगा।

Related

news 7840609225408119899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item