तेज हवाओ के झोकों से कई स्थानों पर उड़ गए छप्पर व टिनशेड, फसले हुई बरबाद

जौनपुर।  रविवार को अंधड़ के साथ हुई बारिश और तेज हवाओ के झोकों से कई स्थानों पर छप्पर व टिनशेड उड़ गए वहीं पेड़ों के उखड़ने से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। धान की फसल गिरने से उत्पादन प्रभावित होना का खतरा बढ़ गया है। बरईपार क्षेत्र के किसान किसान शोभनाथ ने बताया कि उनकी एक एकड़ धान की फसल लहलहा रही थी, लेकिन आंधी के साथ हुई बरसात से लगभग दो बीघा के करीब फसल गिर गई। जो फसल खड़ी है उसका भी पैदावार कम हो जाएगा। इसी तरह राम सूरत यादव ने बताया कि धान की ज्यादातर फसलें तूफानी बरसात से जमीन पकड़ लिया है। बारिश से खेतों में पानी भर गया है। गौराबादशाहपुर और आस-पास के क्षेत्रों में मौसम ने दोपहर बाद अचानक करवट ली और आसमान में खिली धूप की जगह काले घने बादलों ने ले ली। तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी भी चलने लगी, जिसकी वजह से क्षेत्र के किसानों के माथे पर चिता की लकीरें उभर आई। क्षेत्र के किसान दीपू सिंह, नवीन दुबे, सुरेंद्र सिंह, विनय प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र ने बताया कि इस समय खेत में धान की फसलों में बालिया लगकर लटक चुकी हैं। फसल गिरने से पैदावार कम हो जाएगी। अपर जिला कृषि अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने कहा कि धान की गिरी फसल में धूप व हवा नहीं मिल पाएगी। इससे जहां फसलें विलंब से तैयार होंगी वहीं उत्पादन प्रभावित हो सकता है।

Related

news 8890992142988721023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item