आपराधिक मामले में दोषी सजा से बचने न पाए : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपराधिक मामले में दोषी सजा से नहीं बच पाए। दोषियों को सजा दिलाने के लिए आरोप पत्र समर्पित करने में सभी तकनीकी पहलुओं को जोड़ने के साथ समयान्तर्गत जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए। 

उन्होंने कहा कि महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराधों के मामले में शीघ्रता से मामलों का निस्तारण कराएं और समस्या उत्पन्न होने पर अवगत अवश्य कराये। जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियोजन अधिकारियों को कोर्ट में लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि मामलों के निस्तारण हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही समयान्तर्गत पूरी करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, सभी एपीओ एसपीओ एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 3630444088762060354

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item