मस्तिष्क व शरीर के लिये खेल अति आवश्यकः बृजेश सिंह

 जौनपुर। भोंड़ा स्थित श्री सहदेव इंटर कालेज में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई जहां बड़ी संख्या में भाग लिये छात्र-छात्राओं में से 75 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में रस्सी खींच, दौड़ सहित अन्य खेलों में बच्चों की विशेष रुचि दिखाई दी। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू व वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र मिश्र, पूर्वांचल विश्विद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय सिंह, डा. उमेश सिंह, दीपक सिंह, वेद प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग रहे। कालेज के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है, इसलिए हर साल प्रतियोगिता होती है। मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि किसी व्यक्ति के चरित्र व स्वास्थ्य निर्माण में खेलकूद का अहम स्थान है। रामनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह ने कहा कि खेल तो सभी के लिए महत्वपूर्ण है। इससे दिमाग और शरीर हमेशा सक्रिय रहता है। प्रतियोगिता में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य राकेश यादव ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 8535423981263190343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item