चुनावी पाठशाला में लोगों ने समझा मताधिकार का महत्व

जौनपुर।  स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में चुनावी पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिससे मतदाता बनाने के साथ साथ, निर्वाचन साक्षरता के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में आज बदलापुर विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र देव मिश्रा के नेतृत्व मे चुनाव पाठशाला आयोजित हुई। 

 इस अवसर पर आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण नगर में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र देव मिश्रा ने कहा कि चुनावी पाठशाला का मकसद विद्यार्थियों और अभिभावकों को मताधिकार का महत्व समझाना है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का इस्तेमाल कर सकें। मत तभी दे सकते हैं जब आपका नाम मतदाता सूची में होगा। इसलिए अभी समय है, 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये। कल 13 नवम्बर को विशेष तिथि है। सभी मतदान स्थलों पर बीएलओ बैठकर कार्य करेंगे। इस लिए मतदाता बन जागरूक नागरिक बने। आगे उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश हैं कि परिषदीय विद्यालयों में चुनावी पाठशालाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को निर्वाचन के संबंध में साक्षर किया जाए। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय देवापुर, डड़वा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय बघाड़ीकलां, आहोपुर, गजेन्द्रपुर, सहित बदलापुर के सभी परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित हुई। -------

Related

news 3186815526248670482

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item