बुधवार से शुरू हुई वाराणसी -लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस, जानिए कितनी है सीटे, कितना है भाड़ा

जौनपुर। वाराणसी से चलकर  जौनपुर होते हुए लखनऊ के लिए सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाराणसी -लखनऊ सेवा के रूप में नई ट्रेन की सौगात मिली है । वरुणा एक्सप्रेस कोरोना काल से ही बंद कर दी गई थी। जिसके चलते जिले के लोगो को प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जिले में आने जाने के लिए भारी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा था। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए एक दिन पहले रिजर्वेशन कराना कराना होगा। इसमें कुल 1170 सामान्य  श्रेणी की सीटे है जिसका किराया 120 रूपये है तथा 43 सीट ऐसी चेयर कार की है इसका भाड़ा 420 रूपये लगेगा।  

वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 20401/20402 यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 6 बजकर 58 मिनट पर जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची। 

 यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4 घंटे 10 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 साधारण श्रेणी, 1 वातानुकुलित श्रेणी, 2 एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेन वाराणसी के कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे ट्रेन चली, जो जौनपुर सिटी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 06:58 बजे पहुंची।। इसके बाद ट्रेन सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई। जहां ट्रेन निर्धारित समय  सुबह 07:56 बजे है, जबकि निहालगढ़ में सुबह 08:38 बजे होते हुए लखनऊ 10 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। जहां से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10:10 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इसके पहले यह ट्रेन निहालगढ़ में शाम 07:16 बजे, सुल्तानपुर में रात 07:56 बजे और जौनपुर में रात 08:55 बजे पहुंचेगी।

Related

BURNING NEWS 7465079970774634731

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item