इस वर्ष भी पत्थरो की ठोकरे खाना होगा श्रध्दालुओं को

जौनपुर। इस वर्ष भी श्रध्दालुओं को पत्थरो के टुकड़े की ठोकर खाते हुए आदि गंगा गोमती की पावन धारा में डुबकी लगाना होगा। करीब तीन वर्ष से नगर के सूरज घाट की सड़क खोदकर फैलाये गये गिट्टी स्थानीय नगरिकों को भारी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है। वही प्रतिवर्ष कार्तिकपूर्णिमा के अवसर पर हजारो श्रध्दालुओं को स्नान करने के लिए अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है। 

दो फरवरी 2019 नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया दिनेश टण्डन ने आजमगढ़ रोड से शिवांगी महाविद्यालय तक सड़क व नाली निर्माण करने की अधारशीला रखी थी। यह सड़क पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विकास योजना के तहत 20़ 09 लाख से बनना है। कार्य शुरू हो गया, पुरानी सड़क तोड़कर पत्थर की गिट्टी डाल दिया गया। लेकिन उसके बाद यह सड़क उसी तरह से पड़ी हुई है। इसी रास्ते से लोग सूरज घाट प्रतिदिन स्नान ध्यान के लिए आते जाते है और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जौनपुर आजमगढ़ जनपदों से हजारो श्रध्दालु स्नान व पूजा पाठ करने के लिए आते है। यह सड़क न बनने से श्रध्दालुओं को इस बार भी भारी कठिनाईयों का समाना करने पड़ेगा। उधर मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी इस तरफ कोई ध्यान नही दिया जिसके कारण स्थानीय जनता मंत्री जी को ही कोश रही है। 


Related

जौनपुर 2270469313930498634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item