जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

 

जौनपुर। 43 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 23-24नवंबर2021 जनपद जौनपुर का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के कुशल मार्गदर्शन में सार्वजनिक महाविद्यालय मुंगराबादशाहपुर में संपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र की कम्पोजिट विद्यालय सुदनीपुर की प्रथम बार सम्मिलित हुई छात्राएं पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विशेष प्रदर्शन में अपना परचम लहराने तथा खेल में सहयोग प्रदान करने हेतु लाल बहादुर यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को विद्यालय पर ग्राम प्रधान  सुरेश चंद विश्वकर्मा ,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापक शिवजोर एवं अवकाश प्राप्त प्राध्यापक  दीप नारायण विश्वकर्मा द्वारा मेडल प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बर्तन व्यवसायी  सुरेश चंद्र मौर्य द्वारा प्रत्येक छात्रा को एक एक प्लेट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन लाल बहादुर यादव एवं संयोजन प्रधानाध्यापक  शिव कुमार सरोज द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ज्ञान प्रकाश मौर्य, भारती द्विवेदी, इम्तियाज अहमद , विजय बहादुर यादव, राजबहादुर यादव संदीप मौर्य, विनोद यादव,दिलीप चंद पाल ,पुष्पा यादव,राजमणि देवी, अफसरी बानो माधुरी देवी आदि विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित अन्य अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस से बच्चो में खेल के प्रति विशेष उत्साह जगा है।

Related

news 7193185975530618200

एक टिप्पणी भेजें

  1. आप द्वारा परिषदीय विद्यालय में हो रही गतिविधियों से संबंधित खबरे प्रकाशित होने से बेसिक शिक्षकों एवं छात्रों का उत्साह एवं मनोबल बढ़ता है।आपको हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item