ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

 जौनपुर। करन्जाकलां ब्लाक के दक्षिणपट्टी गांव के ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार पर भ्रष्टाचार व राशन वितरण में अनियमिता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से शिकायत की जाॅच कराकर कोटेदार का लाइसेन्स रद्द करने की मांग की है। मंगलवार को उक्त गांव के महिला व पुरूष छोटेलाल गौतम पुत्र बिरजू के नेतृत्व में उक्त शिकायत से सम्बन्धित ज्ञापन मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपते हुए उन्हें बताया कि गांव के कोटेदार हुसैन बानो है, किन्तु राशन उठान से लेकर वितरण सम्बन्धी सभी कार्य इनके पति अबुल कासिम उर्फ सादाब द्वारा किया जाता है। इस कोटेदार के कार्य-व्यवहार से सभी ग्रामीण परेशान है, इसलिए इनके राशन वितरण की दुकान लाइसेन्स रद्द किया जाये। 145 राशन कार्ड धारकों से हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया कि कोटेदार द्वारा चीनी का दाम निर्धारित रेट से ज्यादा वसूला जा रहा है। हर राशन कार्ड पर 02 से 04 किलो राशन कम तौला जाता है। नवम्बर 2021 के महीने में दो से चार किलो तक राशन कम दिये गये हैं, जिसका प्रमाण स्वरूप वीडियों उपलब्ध है। अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों हेतु राशन का दाम 85 रूपये निर्धारित है किन्तु इस कोटेदार के द्वारा 100 रूपये ज्यादा वसूला जाता है। पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों से भी ज्यादा पैसा लिया जाता है। इस कोटेदार द्वारा गांव के अधिकतर लोगों का राशन कार्ड अपने पास रखा हुआ है। यदि कोई विरोध जताने का प्रयास करता है, तो उसकी यूनिट काट कर कम करवा दिया जाता है और राशन बैग उठाकर फेक दिया जाता है और राशन देने के नाम पर कई बार दुकान का चक्कर लगवाया जाता है।

Related

BURNING NEWS 9002625498258848058

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item