पीएम किसान का पैसा नहीं मिल रहा तो तत्काल करे यह काम

 जौनपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले तीनो फसलों के पूर्व रबी, खरीफ, जायद में रुपए दो हजार प्रति क़िस्त के रूप में अर्थात रु0 छह हजार वार्षिक जिनको नहीं मिल रहे हैं। उनके लिए सुनहरा मौका है कि आज ही  अपने आधार कार्ड की छाया प्रति,बैंक पासबुक की छायाप्रति, लाभार्थी का मोबाइल नंबर लेकर के अपने जनपद मुख्यालय स्थित उप कृषि निदेशक के कार्यालय में पहुंचकर अपने डेटा को सही करवा ले। 

उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि किसान सम्मान निधि न मिलने के निम्न लिखित कारण हो सकते है,
1-दूसरे खाते में पैसे जा रहे हो 
2-आधार एवं बैंक पासबुक मे नाम मिस मैच हो 
3- किसान भाइ का देहांत हो गया हो पैसे रुकवाने हो 
 4 -  परिवार में पति पत्नी दोनों लोग लाभार्थी हैं तो उनमे  से कोई एक ही पात्र होगा 5- पेन्सन धारी 6-डबल पंजीकरण 7-नौकरी 8-भूमिहीन के खाते में पैसा जा रहा हो तो उपरोक्त समस्याओं के निस्तारण के लिए निदेशालय से बैच प्राप्त हुआ है इन सब को देखते हुए किसान  अपने कृषि विभाग के मुख्यालय पहुंच कर अपने अभिलेख तत्काल सही करवा ले तो अगली किस्त वंचित किसानों को जिनको अभी तक योजना का लाभ नही मिला है उन्हें भी मिलने लगेगा।

Related

news 3590320438635884326

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item