अज्ञात बदमाशों ने खंडित किया भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भभौरी में सिकरारा-बरईपार मार्ग के किनारे स्थापित बाबा भीमराव आंबेडकर प्रतिमा रविवार की रात खंडित कर दी गई। पता चलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्राम प्रधान पति ने रातोंरात नई प्रतिमा स्थापित कर मामले को बिगड़ने नहीं दिया।  

 उक्त मार्ग पर एमपीए पीजी कालेज भभौरी (गोदाम) के पश्चिमी द्वार के बगल मुन्नी लाल गौतम का आवास है। आवास के सामने चबूतरे पर आंबेडकर सेवा समिति ने प्रतिमा की स्थापना कराई थी। मुन्नी लाल के अनुसार रविवार को वह बरात में गए थे। परिवार के अन्य सदस्य शाम को भोजन करके कमरे में सो रहे थे। करीब नौ बजे बाहर से ईंट-पत्थर चलने व अज्ञात लोगों का शोर-शराबा सुनकर घर के सदस्य बाहर निकले तो चार-पांच की संख्या में लोग अपशब्द कहते हुए बाइक से बरईपार की ओर भाग गए। टार्च की रोशनी में देखा गया तो बाबा साहेब की प्रतिमा का ऊपरी भाग टूटकर जमीन पर गिरा था। जिस पिलर पर प्रतिमा स्थापित थी, वह भी टूटा हुआ था। कुछ पत्थर उनके दरवाजे पर भी लगकर गिरे थे। ग्राम प्रधान पति राजेंद्र सिंह ने फोन से सिकरारा थाने पर सूचना दी। थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन मुंतजर मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए रात में ही नई प्रतिमा मंगाकर भोर में पांच बजे उसी स्थान पर स्थापित करा दी। अच्छी बात तो यह थी कि रात होने के कारण अनुसूचित जाति बस्ती के अधिक लोग मौके पर नहीं पहुंचे थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि अराजक तत्वों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 4300614011342983142

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item