छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े , फटे कई छात्रों के कपड़े

जौनपुर।  शुक्रवार को दोपहर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें कई छात्रों के कपड़े फट गए। विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पहुंचकर हालात को काबू में किया और मामले की जानकारी सुरक्षा कर्मियों को दी। 

 विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में फार्मेसी व अन्य विभाग के छात्र आपस में भिड़ गए। करीब दर्जनभर छात्रों के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें कई के कपड़े भी फट गए। मारपीट की खबर से विश्वविद्यालय शिक्षकों में खलबली मच गई। आनन-फानन मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। जानकारी शिक्षकों ने चीफ प्राक्टर व सुरक्षा कर्मियों को दी। काफी समय बीतने के बावजूद प्राक्टर मौके पर नहीं पहुंचे। छात्रों के एक गुट का आरोप था कि मारपीट करने वाले कई युवक बाहरी थे। वह विश्वविद्यालय परिसर में कैसे घुसे। शिक्षक दोनों छात्र गुटों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक गुट कदापि मानने को तैयार नहीं था। उसका आरोप था कि हमारी कोई गलती नहीं फिर भी बाहरी लोगों ने आकर मार पीटकर कपड़े फाड़े। पीड़ित छात्र पुलिस को भी फोन कर बुलाना चाहता था, लेकिन शिक्षकों के समझाने पर शांत हो गया। इसके बाद शिक्षकों ने विश्वविद्यालय सुरक्षाकर्मियों को मामले की जानकारी दी।

Related

news 4107541018161845764

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item