छात्र-छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से दी यातायात के नियमों की जानकारी

 जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद  के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे यातायात माह जागरुकता अभियान के क्रम में यातायात पुलिस जौनपुर व सम्भागीय परिवहन विभाग जौनपुर के द्वारा आज राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज जौनपुर में जन जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यशाला व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया।  जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन व उसके संकेत /चिन्हों के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया गया ।   

कार्यक्रम में दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात जितेंद्र कुमार दुबे, कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक  जी0डी0 शुक्ला, टी0एस0आई0 कन्हैया राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक संभागीय परिवहन कार्यालय से अशोक श्रीवास्तव व राजा श्री कृष्ण देव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रेमचंद, व विद्यालय से डॉ अशोक तिवारी, डॉ जिया राम यादव, डॉ विश्वनाथ यादव, डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह, व समस्त अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। जिनके द्वारा आज कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा व जन जागरूकता व यातायात के नियमों के पालन करने के लिए अपनी अपनी बातें रखी गई । कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जितेन्द्र दूबे जी द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाइक व चारपहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए ऐसा करते पाए जाने पर उन पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाए जाने व उनके पिता को 3 वर्ष के कारावास का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी वाहन ना चलाया जाए और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने व चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के नियम का भी पालन बहुत जरूरी है।

 उन्होंने कहा कि इन नियमों का पालन करने से यातायात में जीवन सुरक्षित रह सकता है। टीएसआई  श्जी0डी0 शुक्ला ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना चाहिए यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन करने से जिन्दगी सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने घर और गांव के लोगों को भी यातायात सुरक्षा के नियमों की जानकारी देनी चाहिए । इस प्रतियोगिता में यातायात व संभागीय परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को क्षेत्राधिकारी यातायात व संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । 

Related

news 2612835170646446855

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item