शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों ने बाइक जुलूस निकलकर दिया ज्ञापन

जौनपुर। यूटेक पेंशन बहाली मंच शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा आज पुरानी पेंशन बहाली वह निजीकरण के विरोध में तिलकधारी सिंह महाविद्यालय जौनपुर के मुख्य द्वार से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो कि जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिया गया।  

ज्ञापन में भारत सरकार की नौकरियों में 1 जनवरी 2004 उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 से शिक्षक कर्मचारियों व अधिकारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा यानी पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर शेयर बाजार आधारित नई पेंशन योजना को लागू करने का विरोध किया गया है। यूटेक पेंशन बहाली मंच ने मोटरसाइकिल रैली द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल करने व निजीकरण को समाप्त करने की मांग की गई। 

इस अवसर पर यूटेक के जिला संरक्षक डॉक्टर उदय सिंह ,मंडल प्रभारी वीर सिंह ,जिला संयोजक डॉ मनीष सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता रमेश सिंह , प्रदीप सिंह , प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सतीश पाठक, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सरोज सिंह, राकेश सिंह, संजय चौधरी, अजय सिंह, शिवकुमार ,तेज बहादुर,  सरताज सिंह , चन्द्र प्रकाश , ओंकार नाथ , अखिलेश सिंह , बबलू श्रीवास्तव , प्रमोद शर्मा , वह विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व शिक्षक सम्मिलित हुए।

Related

BURNING NEWS 5363071270160768070

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item