जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाया 19 हजार रुपये

 

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के  चुंगी चौराहे पर जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर 19 हजार रुपये निकाल लिया। रुपये कटने का मैसेज मिलने के बाद भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी व एटीएम ब्लाक कराया। सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव निवासी विपिन कुमार यादव ने रविवार को अपने गांव के ही जय प्रकाश उपाध्याय को अपना एसबीआइ बैंक का एटीएम कार्ड देकर एक हजार रुपये निकालने को कहा। जय प्रकाश चुंगी चौराहे पर स्थित एटीएम से एक हजार रुपये निकाल भी लिए लेकिन वहीं मौजूद दो लोगों ने उन्हें बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड को बदल लिया। इसी दौरान भुक्तभोगी के मोबाइल पर 19000 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। उसने तुरंत एटीएम चेक किया तो वह बदला हुआ था। इसके बाद पीड़ित ने जयप्रकाश को बुलाया और पूछताछ किया तो पता चला कि बातचीत के दौरान एटीएम बदल लिया गया। इसके बाद विपिन ने बिना समय गंवाए एटीएम ब्लाक कराने के साथ ही थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर जांच करने पहुंची पुलिस ने वक्रांगी एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज मांगा, जो उपलब्ध नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related

news 306422270810333763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item