विधान परिषद की समिति ने पाया जौनपुर एसटीपी व सीवर कार्य में हुआ है करोड़ों का घोटाला

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधान परिषद की "निगमों व निकायों मैं व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने की समिति" की बैठक समिति के सभापति विद्यासागर सोनकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जौनपुर शहर में नमामि गंगे योजना से बन रहे एसटीपी व अमृत योजना से बन रहे सीवर कार्य में व्याप्त बेहद गंभीर तकनीकी व वित्तीय भ्रष्टाचार के विषय पर चर्चा हुई,

                   मालूम हो कि उपरोक्त मामले में समिति की यह तीसरी बैठक थी जिसमें समिति द्वारा अंततः यह पाया गया कि उपरोक्त दोनों कार्यों में शिकायतकर्ता स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता द्वारा लगाए गए सभी आठ बिंदुओं की शिकायतें सही है और अधिकारियों द्वारा बेहद गंभीर रूप से सभी मानकों को ताक पर रखकर उपरोक्त दोनों प्रोजेक्ट में मनमाने तरीके से ड्राइंग व डिजाइन के विपरीत कार्य किया गया है  साथ ही गुणवत्ता हीन सामग्री का प्रयोग किया गया है , इन दोनों प्रोजेक्ट में बेहद गंभीर रूप से आर्थिक घोटाला भी व्याप्त है, बैठक के दौरान समिति द्वारा पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश जल निगम अमृत निदेशालय के निदेशक अनुराग यादव व उत्तर प्रदेश नमामि गंगे के सचिव सुशील पटेल समेत समस्त उच्च अधिकारी किसी भी बिंदु पर कोई संतोषजनक उत्तर देने की स्थिति में नहीं रहे, शिकायतकर्ता गौतम गुप्ता द्वारा भी समिति की बैठक में जलनिगम व नमामि गंगे के सभी उच्चाधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए गए, जिसपर कोई भी अधिकारी जवाब देने की स्थिति में नही था, साथ ही समिति द्वारा उपरोक्त दोनों प्रोजेक्ट से संबंधित डीपीआर के बारे में जानकारी मांगे जाने पर प्रदेश के सभी आला अधिकारी बगले झांकते नजर आए, इस पर समिति ने बेहद गंभीर आपत्ति करते हुए इसे बेहद असंतोषजनक माना और कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि प्रदेश के आला अधिकारियों को ही अपने अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में कोई सम्यक  जानकारी नहीं है समिति ने अपनी पिछली बैठक में ही यह निर्णय दिया था कि प्रत्येक दशा में अगली बैठक के पूर्व जिला प्रशासन जौनपुर इस पूरी शिकायत पर अपनी ओर से एक विस्तृत रिपोर्ट विधान परिषद समिति को प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया यह देखा जाएगा कि मामले की असलियत क्या है, बैठक में जिला प्रशासन जौनपुर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट की भी चर्चा की गई जिसमें स्पष्ट रूप से यह बताया गया है कि उपरोक्त दोनों प्रोजेक्ट में बेहद गंभीर रूप से अनियमितताएं व्याप्त है साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जल निगम द्वारा लगातार जानबूझकर इस पूरी जांच में असहयोग किया जा रहा है, जो कि बेहद गंभीर विषय है कार्य की गति व गुणवत्ता पर भी रिपोर्ट में बेहद गंभीर प्रश्न उठाए गए हैं ।
             इस रिपोर्ट को आधार मानकर व उत्तर प्रदेश जल निगम व उत्तर प्रदेश नमामि गंगे के अधिकारियों के द्वारा किसी भी बिंदु पर कोई  संतोषजनक जवाब न मिल पाने के कारण समिति ने प्रथम दृष्टया यह निर्णय लिया कि इन दोनों प्रोजेक्ट में बेहद गंभीर रूप से तकनीकी व वित्तीय भ्रष्टाचार किया गया है, प्रदेश के आला अधिकारियों द्वारा अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपने के लिए बार बार 2 माह का समय मांगा जा रहा था जिसपर समिति के सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए सिर्फ एक माह का समय देने की बात कही, समिति ने,उत्तर प्रदेश नगर विकास सचिव व अमृत योजना के निदेशक अनुराग को इस पूरे मामले में अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपने के लिए एक माह का समय दिया है, यह जांच अनुराग यादव के नेतृत्व में प्रदेश की 4 सदस्यीय उच्च स्तर की कमेटी करेगी जिसमे 3 प्रशासनिक अधिकारी व स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता सदस्य होंगे, 
इस बीच अनुराग यादव व सुशील पटेल ने समिति को आश्वस्त किया कि सभी दोषी अधिकारी प्रत्येक दशा में कठोर रूप से दण्डित किये जायेंगे, 
एवम इस जांच समिति के अलावा भी एक छोटी ज़िला स्तरीय समिति जिसमे ज़िला प्रशासन, जलनिगम के उच्चाधिकारी, नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक व स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता होंगे यह समिति शिकायत के सभी बिंदुओं का स्थलीय निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट  समिति को सौंपेगी
बैठक में समिति के सदस्य mlc  शतरुद्र प्रकाश , ध्रुव त्रिपाठी जी, श्संतोष यादव सनी , इंजीनियर अवनीश कुमार जी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे
प्रशासनिक रूप से बैठक में उ0प्र0 नगर विकास की ओर से सचिव अनुराग यादव, विशेष सचिव संजय सिंह यादव, जलशक्ति के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, सचिव सुशील पटेल, स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

Related

लखनऊ 8745317536267452410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item